दोस्तों इसमें कोई दो राय नहीं है की जब भी हम कभी प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई काम करते है, तब हमारे मन में कई
तरह के सवाल उठते है। कई बार तो हमारे लिए ये डिसाइड करना करना मुश्किल हो जाता है की हम देखे जाने
वाली प्रॉपर्टी को खरीद ले या फिर उसे रेंट पर ले । दोस्तों इसका कोई फिक्स्ड जवाब नहीं है, बल्की इसका
जवाब कई सारे फैक्टर पर डिपेंड करता है । आईए जानते है वो फैक्टर्स क्या है ।
फाइनेंशियल स्टैंडिंग – घर खरीदते वक्त सबसे पहले हमें उसका बजट फिक्स करना चाहिए। आपने भी अक्सर
लोगों को कहते सुना होगा – अब बार बार कहां घर बनवाएंगे, एक बार ले रहे है तो बेस्ट ही लेते है। ये बात
100% सही भी है दोस्तों। मगर उसके साथ साथ ये जानना भी बेहद जरूरी है की वो घर हमारे बजट में आ
रहा है या नहीं। होम लोन की आने वाली EMI हमारे घर खर्च के साथ मैनेज होगी या नहीं। अगर सब कुछ
आपके फेवर में आ रहा हो, तभी घर खरीदने के लिए आगे बढ़े, वरना रेटिंग तो एक ऑप्शन है ही।
शहर निवासी – घर खरीदने से पहले इस बात पर भी विचार करना चाहिए की हमें उस शहर में कितने समय
तक रहना है। वो व्यक्ति जो कुछ महीने या सालों से वहां रहने से हो, उसके लिए ये डिसीजन लेना आसान
होगा। मगर जो अभी अभी शहर में शिफ्ट हुआ हो, उसे घर खरीदने से पहले कुछ समय वहां रुक कर शहर को
अच्छे से जानना चाहिए। एक बार शहर के एनवायरमेंट से वाकिफ हों के बाद ही वो बाइंग के लिए जाए। तब
तक के लिए उसे रेटिंग ही प्रिफर करना चाहिए।
जॉब ऑपर्च्युनिटी – कोई भी इंसान वहां नहीं बसना चाहता जहां रोज़गार नहीं है। नौकरी कितनी जरूरी है
इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है, की लोग जॉन के लिए अपना देश तक छोड़ देते है। आपके
पास नौकरी के जितने ज्यादा ऑप्शंस होगे, शहर में आपकी लाइफ उतनी ही सिक्योर होगी। इसलिए किसी भी
शहर में घर खरीदने से पहले ये बात अच्छे से जान–समझ ले की वहां रोज़गार की कितनी ऑपर्च्युनिटी है।
एजुकेशन – शिक्षा बिना जीवन बेकार है। अगर आपकी फैमिली है तो आगे चल कर आपको अच्छे स्कूल्स,
कोचिंग इंस्टीट्यूट की जरूरत पड़ेगी ही । इसलिए घर लेने से पहले इस बात पर ख़ास ध्यान दिया जाए की उस
शहर में शिक्षा के लिए क्या क्या सुविधाएं है।
अगर आप भी अपने लिए कोई घर देख रहे है या फिर उसे लेकर किसी तरह का कोई सलाह मशवरा चाहते है
तो समझिए आप बिल्कुल सही जगह पर है।
Sukunj Realty ने अब तक सैकड़ों लोगों को उनके सपनों का घर दिलवाने में उनकी मदद की है। इसलिए देरी
ना कीजिए, अब बात करिए।